शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार, मेडिकल में नशा की पुष्टि
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): बिहार मद्यनिषेध अभियान के तहत पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। सिसवन और चैनपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर लेवारी गाँव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनूप कुमार को नशे की हालत में पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने अनूप कुमार को लड़खड़ाते हुए हालत में पाया। बाद में मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं चैनपुर थाना पुलिस ने भी गुप्त सूचना एवं छापेमारी के आधार पर चैनपुर निवासी राजेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि क्षेत्र में शराब सेवन की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि के बाद राजेश कुमार के खिलाफ सनहा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
पुलिस ने दोनों क्षेत्रों में स्पष्ट संदेश दिया है कि शराबबंदी कानून के तहत जांच, छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।

