बीडीओ का औचक निरीक्षण, पंचायत भवन निर्माण व योजनाओं की समीक्षा
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बघौना पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बघौना में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यों की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया और संवेदकों को कार्य में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह भवन पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।
निरीक्षण क्रम में बीडीओ ने पंचायत में लगाए गए सोलर लाइट की स्थिति का भी आकलन किया। उन्होंने कई लाभुकों से मुलाकात कर सोलर लाइट की उपयोगिता और कार्यशीलता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर फीडबैक भी लिया।
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से बातचीत की और जिन लोगों ने अभी तक अपने आवास का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया है, उन्हें अविलंब निर्माण शुरू करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए आवास उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है और पात्र लाभुक बिना देरी योजना का लाभ उठाएं।
बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से वे लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण जल्द पूरा कराया जाएगा और सोलर लाइट व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही उन्होंने लाभुकों से यह भी अपील की कि वे योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने जीवनस्तर को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर लाभुक सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
#Siswan #SaranNews #Bghauna #PanchayatBhawan #BDOInspection #SaranAdministration #SolarLightScheme #PMAY #GovernmentSchemes #DevelopmentNews #SiwanDistrict #BiharNews #SaranLive #PanchayatNews #SiswanBlock #BiharVikas

