टेक्नोवेशन 2025 का सफल समापन, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बावन-डीह स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक सीवान में तकनीकी कौशल विकास पर आधारित बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम टेक्नोवेशन 2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न आधुनिक प्रौद्योगिकियों पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि जदयू विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, सुदामा तिवारी सहित कई विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समापन समारोह का मुख्य आकर्षण उन प्रतिभागियों का सम्मान रहा, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान शामिल ग्यारह प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए।
माननीय विधायक धूमल सिंह ने सरकारी पॉलिटेक्निक सीवान के प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी के नेतृत्व और विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देने की उनकी पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बिहार के औद्योगिक विकास में अब बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा, क्योंकि यहां के युवा डिप्लोमा इंजीनियर नई तकनीकों को न सिर्फ सीख रहे हैं बल्कि अपने साथियों और कनिष्ठों को भी प्रशिक्षित कर एक प्रेरक वातावरण तैयार कर रहे हैं।
Technovation 2025, Government Polytechnic Siwan, technical skill development, Bihar youth technology training, Dhuman Singh MLA, Siwan news, technical education Bihar, engineering training program
#Technovation2025 #SiwanNews #TechnicalEducation #BiharYouth #PolytechnicSiwan #SkillDevelopment #EngineeringTraining

