सिसवन में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं और विवाद में चार लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं और विवाद की घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पहली घटना सिसवन–मटियार मुख्य सड़क पर हुई, जहां बाइक अनियंत्रित होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान Uttar Pradesh के बलिया जिले के रेवती निवासी शंभू यादव के पुत्र अखिलेश यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अखिलेश गांव-गांव घूमकर आलू बेचने का काम करता है। घटना के समय वह आलू बेचकर वापस लौट रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। उसे एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक में उपचार कराया गया।
दूसरी घटना में सिसवन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान चांदपुर निवासी आयुष कुमार यादव, पिता मंटूराम यादव, तथा स्थानीय निवासी मनीष कुमार, पिता महेंद्र प्रसाद, के रूप में हुई है। दोनों घायलों का उपचार सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया।
इसी बीच, सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में मां-बेटी घायल हो गईं। घायलों में स्थानीय निवासी आयत हुसैन की पत्नी सुल्तान खातून और उनकी पुत्री निख़त परवीन शामिल हैं। दोनों ने सिसवन रेफरल अस्पताल में उपचार कराया।
Siswan accidents, Baghar village dispute, Ayush Kumar Yadav, Manish Kumar, Akhilesh Yadav injured, Siwan road accident news, Saran district news, Siswan referral hospital, Bihar local crime
#SiswanNews #SiwanAccident #BiharLocalNews #RoadAccident #BagharVillage #CrimeUpdate #SaranDistrict

