चैनपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मेहदार वीरती मोड़ पर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान छपरा जिले के माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर भट्टा गांव निवासी मिथलेश कुमार रावत के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक ग्लैमर बाइक बरामद की है, जिसे चोरी की बाइक बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Chainpur Police, stolen motorcycle case, Mithlesh Kumar Rawat, Mahmadpur Bhatta, Majhi police station area, vehicle checking drive, crime control Bihar, Siwan news, stolen bike recovery
#ChainpurPolice #SiwanNews #StolenMotorcycle #CrimeControl #MajhiArea #BiharPolice #VehicleChecking

