सोनपुर मेला ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले सात पुलिस पदाधिकारियों का वेतन स्थगित
सारण (बिहार): सोनपुर मेला-2025 के दौरान विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों व बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, लेकिन जांच के दौरान सात पुलिस पदाधिकारियों के अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने कड़ा कदम उठाते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया है। पुलिस केंद्र सारण द्वारा की गई प्रारंभिक जांच एवं प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, जिसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में लागू किया गया।
एसपी सारण ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए पदाधिकारियों में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, कटिहार और तालनाएक जिलों से प्रतिनियुक्त कर्मी शामिल हैं। इनके विरुद्ध विभागीय जांच भी संचालित की जा रही है। वेतन स्थगन के साथ 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया गया है।
जिन पदाधिकारियों का वेतन स्थगित किया गया है, उनमें शामिल हैं: धर्मेंद्र पाल (मुजफ्फरपुर), चंदन कुमार सिंह (समस्तीपुर), अनिरुद्ध राय (सारण), कमलेश कुमार सिंह (सीतामढ़ी), गुलाब चंद्र मंडल (कटिहार), प्रभाश राम (सीतामढ़ी) और अमित कुमार (तालनाएक, जमुई)। सभी की अनुपस्थिति 19 और 20 नवंबर 2025 की तिथियों पर दर्ज की गई है।
सारण पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
सोनपुर मेला पुलिस कार्रवाई, सारण पुलिस समाचार, अनुपस्थित पुलिसकर्मी वेतन स्थगित, बिहार पुलिस अनुशासनात्मक कार्रवाई, Saran Police News, Sonpur Mela 2025
Hashtags: #SaranPolice #SonpurMela #BiharPolice #LawAndOrder #PoliceAction #SaranNews

