सारण: धान ढुलाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो युवक गंभीर रूप से घायल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाऊदपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में सोमवार को साइड मांगने जैसे मामूली विवाद ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया और दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई, जिसमें कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, खेत से धान का बोझा लेकर आ रही ट्रैक्टर चालक और विपरीत दिशा से आ रही बुलेट पर सवार युवकों के बीच पहले साइड को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और बाद में चाकूबाजी शुरू हो गई।
इस वारदात में लोरिक राय के पुत्र अखिलेश यादव तथा उनके रिश्तेदार अमन कुमार यादव को चाकू से गंभीर चोटें आईं। दोनों को प्रारंभिक उपचार के लिए मांझी सीएचसी ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखकर उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर, तारा सिंह के पुत्र सोनू सिंह, रविंद्र सिंह के पुत्र विष्णु सिंह और राजेश सिंह के पुत्र रवि कुमार सिंह भी इस झड़प में घायल हो गए। तीनों का इलाज पहले एकमा रेफरल अस्पताल में कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति में सोनू सिंह और विष्णु सिंह को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दाऊदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर भेजे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।
नवलपुर मारपीट, दाऊदपुर थाना समाचार, छपरा सदर अस्पताल, मांझी स्वास्थ्य केंद्र, धान ढुलाई विवाद, Saran Crime News, Bihar Local News
#SaranNews #Daudpur #CrimeUpdate #Nawalpura #BiharNews #LocalUpdates

