शक्की पति की दरिंदगी: छोटे बेटे पर शक के चलते पत्नी की निर्मम हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा, आरोपी गिरफ्तार
कटिहार (बिहार): बिहार के कटिहार जिले में आबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शक्की और मानसिक रूप से विक्षिप्त पति ने अपनी पत्नी की बर्बर हत्या कर दी। आरोप है कि पति को छोटे बेटे के गोरे रंग पर शक था और वह उसे अपना बच्चा नहीं मानता था। इसी अविश्वास और अवैध संबंध के संदेह में उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पति सुकुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 20 नवंबर की देर रात की है। जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव की रहने वाली मौसमी दास की शादी चार वर्ष पहले नारायणपुर गांव के सुकुमार दास से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं—बड़ा बेटा लगभग ढाई वर्ष का और छोटा बेटा मात्र तीन महीने का। बड़ा बेटा सांवले रंग का है जबकि छोटा बेटा गोरा है, जिसे लेकर पति सुकुमार लगातार पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाता था। गांव के कुछ युवकों द्वारा तंज कसने से उसका शक और बढ़ता गया।
इसी अविश्वास के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद गहराता गया और मौसमी मायके आ गई। कुछ दिनों बाद सुकुमार पत्नी को मनाने के बहाने मायके पहुंचा, लेकिन उसका मंसूबा खतरनाक था। 20 नवंबर की रात भोजन करने के बाद उसने सोती हुई पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। उसने पत्नी के गले से लेकर शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किए और अत्यंत क्रूरता दिखाते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया। मौसमी की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह दोनों बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो खौफनाक दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। गांव में घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पीड़िता के पिता षष्ठी दास और दादी ने स्पष्ट रूप से बताया कि हत्या सुकुमार दास ने ही की है और आरोपी को कठोर सजा दिलाने की मांग की है। कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला अवैध संबंध के संदेह और बच्चे को लेकर पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
कटिहार हत्या कांड, आबादपुर थाना, शक्की पति, अवैध संबंध हत्या, बिहार क्राइम न्यूज, पत्नी की निर्मम हत्या, घरेलू विवाद हत्या, नारायणपुर गांव कटिहार
#KatiharNews #BiharCrime #Abaadpur #DomesticViolence #CrimeUpdate #BiharPolice #BreakingNews

