धर्मेंद्र के निधन पर पूरा बॉलीवुड शोकाकुल, सिनेमा जगत में पसरा मातम
मुंबई (महाराष्ट्र): बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से विख्यात धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को मुंबई में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। पंजाब के लुधियाना जिले के नासराली गांव में 1935 में जन्मे धर्मेंद्र ने साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकलकर भारतीय सिनेमा में वह मुकाम हासिल किया, जिसे आज भी प्रेरणा के रूप में देखा जाता है। 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने ‘फूल और पत्थर’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘शोले’, ‘चुपके-चुपके’ और करीब 300 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
धर्मेंद्र न सिर्फ एक्शन हीरो के रूप में मशहूर हुए, बल्कि रोमांस, कॉमेडी और सामाजिक फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। 1975 में ‘शोले’ के वीरू का उनका किरदार भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक माना जाता है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई सम्मान प्राप्त किए, जिसमें 1997 का फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2012 में भारत सरकार द्वारा दिया गया पद्म भूषण शामिल है। उनके योगदान के कारण उन्हें सदैव बॉलीवुड के सबसे सम्मानित सितारों में गिना जाता रहा।
व्यक्तिगत जीवन में धर्मेंद्र ने दो बार विवाह किया। पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल समेत दो बेटियाँ हुईं, जबकि बाद में हेमामालिनी से विवाह कर उन्होंने ईशा देओल और अहाना देओल को जन्म दिया। फिल्म और राजनीति, दोनों क्षेत्रों में सक्रिय रहे धर्मेंद्र 2004 से 2009 तक सांसद भी रहे और अपनी सहजता, मिलनसार स्वभाव और सादगी के लिए जाने जाते रहे।
उनके निधन की खबर सामने आते ही फिल्मी दुनिया और राजनीतिक जगत से शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सनी देओल, हेमा मालिनी समेत अनेक कलाकारों ने उन्हें भारतीय सिनेमा का “अमिट अध्याय” बताते हुए श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री और प्रमुख हस्तियों ने भी उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
धर्मेंद्र की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनका संघर्ष, सफलता और विनम्रता भारतीय सिनेमा के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।
लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन दुःखद। यह कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
#Dharmendra #DharmendraDeath #BollywoodNews #HeManOfBollywood #DharmendraBiography #DharmendraPassesAway #IndianCinema #BollywoodLegend #BreakingNews #EntertainmentNews

