सारण पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत असली मालिकों को सौंपे 61 चोरी व गुम मोबाइल
सारण (बिहार): सारण जिले में संचालित विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत सारण पुलिस ने एक बार फिर महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। सोमवार को साइबर थाना सारण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) की उपस्थिति में चोरी अथवा गुम हुए कुल 61 स्मार्टफोन उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत सुपुर्द किए गए। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 14.50 लाख रुपये बताई गई है। बरामद किए गए सभी फोन विभिन्न स्थानों से साइबर थाना सारण द्वारा किए गए त्वरित एवं तकनीकी बेस्ड कार्रवाई का परिणाम हैं।
जिलान्तर्गत चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य आम नागरिकों के खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर वापस दिलाना है। इस अभियान के माध्यम से अब तक बड़ी संख्या में पीड़ितों को राहत मिली है और उनके चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटी है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी प्रकार की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि आम लोगों का भरोसा और मजबूत हो सके।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना में प्राथमिकी या सन्हा दर्ज कराएं तथा उसके बाद CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत अवश्य दर्ज करें। इससे मोबाइल की ट्रैकिंग प्रक्रिया तेज होती है और बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है। सारण पुलिस ने दोहराया कि वह जनसेवा के लिए सदैव तत्पर है और हर स्तर पर लोगों को न्याय एवं सहयोग उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
#SaranPolice #OperationMuskan #MobileRecovery #CyberCrime #CEIRPortal #ChoriHueMobile #SaranNews #BiharPolice #CyberThanaSaran #PublicSafety

