सारण: शादी समारोह में विवाद के बाद युवक की चाकू से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भावलपुर नोनिया पट्टी गांव में आयोजित विवाह समारोह के दौरान शुरू हुए विवाद ने देर रात बड़ा रूप ले लिया और सुबह एक युवक की हत्या के रूप में सामने आया। सोमवार देर रात लगभग 12:30 बजे मढ़ौरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि विवाह समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दो व्यक्तियों के बीच विवाद हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर शांति व्यवस्था बहाल कर दी।
इसी बीच सुबह लगभग 4:45 बजे पुनः सूचना मिली कि जिस व्यक्ति के घर आर्केस्ट्रा लगा था, वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब है। मढ़ौरा थाना पुलिस ने तुरंत खोजबीन शुरू की और थोड़ी देर बाद उसी व्यक्ति का शव उसके घर के सामने सड़क किनारे बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। पुलिस ने अनुमान लगाया कि रात में विवाद के बाद ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
गंभीर घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तत्काल घटनास्थल पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच कर रहे पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।
पुलिस का कहना है कि घटना के प्रत्येक पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल पूरे क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बताई गई है और पुलिस सतर्कता बरत रही है।
#MadhauraHatyakand #SaranPolice #WeddingDispute #MurderCase #SaranNews #BiharCrime #FSLInvestigation #TwoArrested #LawAndOrder #SaranDistrict

