सारण में यातायात नियम का उल्लंघन: 17 वाहन जब्त; 73 हजार रुपये का जुर्माना
सारण (बिहार): सारण जिले में बढ़ते ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सारण पुलिस द्वारा सोमवार को व्यापक अभियान चलाया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर छपरा यातायात थाना की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान संचालित किया। इस दौरान प्रतिबंधित और नो-पार्किंग जोन में अवैध रूप से खड़े किए गए कुल 17 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से जब्त कर लिया गया।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। बिना लाइसेंस वाहन चलाने, वन-वे का उल्लंघन करने, सड़क किनारे अतिक्रमण करने तथा अवैध पार्किंग सहित अन्य उल्लंघनों के लिए कुल 73,000 रुपये का सम्मन शुल्क अधिरोपित किया गया। पुलिस के अनुसार यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क किनारे अनावश्यक वाहन, ठेला या दुकान का सामान न लगाएं, ताकि आम लोगों के आवागमन में बाधा न उत्पन्न हो। साथ ही सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर एक सुरक्षित, व्यवस्थित और दुर्घटनामुक्त शहर बनाने में सहभागी बनने की अपील की गई है।
#SaranPolice #TrafficRules #ChhapraTraffic #VehicleSeizure #TrafficFines #BiharPolice #RoadSafety #NoParkingDrive #TrafficAwareness #SaranNews

