सारण: 8 नाबालिग लड़कियां मुक्त, आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार
#SaranPolice | #BiharPolice | #WomenSafety | #AwaazDoCampaign | #HumanTraffickingFreeBihar
सारण (बिहार): महिला शोषण और अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर महिला थाना की विशेष टीम ने बनियापुर, जनताबाजार और नगरा थाना क्षेत्रों में संचालित कई आर्केस्ट्रा स्थलों पर घेराबंदी कर छापामारी की। छापामारी के दौरान जबरन प्रताड़ित कर नृत्य करवाए जा रही 08 नाबालिग एवं 02 बालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई लड़कियों में उत्तर प्रदेश, जयपुर, नई दिल्ली, असम, कोलकाता, नेपाल और दरभंगा की पीड़िताएं शामिल हैं।
कार्रवाई के क्रम में एक आर्केस्ट्रा संचालक काजू कुमार, पिता सतेन्द्र मांझी, निवासी चंदनपुर, थाना खैरा, जिला सारण को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में महिला थाना कांड संख्या-93/25 दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापामारी टीम में महिला थाना, एएचटीयू सारण, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, नारायणी सेवा संस्थान, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल की टीमें शामिल थीं।
उल्लेखनीय है कि मई 2024 से जारी इस अभियान के तहत सारण पुलिस अब तक 274 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त करा चुकी है। इस अवधि में कुल 34 मामले दर्ज कर 93 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से ‘आवाज दो’ अभियान के माध्यम से सहयोग की अपील की है। यदि किसी महिला के साथ शोषण या अनैतिक गतिविधि का संदेह हो, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर सूचना देने का आग्रह किया गया है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि पीड़िताओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है, तथा ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
#SaranPolice #AwazDo #AntiTrafficking #WomenSafety #BiharPolice #RescueOperation #HumanTrafficking #ChhapraNews #AHTUSaran #OperationMukti #SaranDistrict

