अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स लीग में बेटियों ने दिखाई दमखम, खेल के नए इतिहास की शुरुआत
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: सारण जिले के खेल इतिहास में रविवार का दिन यादगार बन गया, जब पहली बार अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स लीग का आयोजन जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के सहयोग से खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित इस लीग ने जिले में उत्साह का नया केंद्र बनाया।
लीग का विधिवत उद्घाटन बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज़ ने झंडोत्तोलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और इस तरह की पहल उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का मजबूत माध्यम बनेगी। उन्होंने यह भी बताया कि युनिवर्सिटी में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक के रखरखाव और गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए युनिवर्सिटी और जिला प्रशासन के साथ समन्वय किया जाएगा।
राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ेगी प्रतिभा: पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि जिले का हर बच्चा हीरा है, और एथलेटिक्स संघ उनकी प्रतिभा को निखार कर चमकदार बना रहा है। उन्होंने घोषणा की कि चयनित खिलाड़ी जिला स्तर से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर पाएंगी।
छपरा विधायक छोटी कुमारी ने कहा कि अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स लीग ने सारण की बेटियों में नए सपनों को उड़ान दी है और खेल भावना का संचार किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़कियां किसी मामले में कम नहीं हैं और मेहनत के साथ आगे बढ़ेंगी।
सारण जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रतिभाओं से समृद्ध है और इस तरह के आयोजन युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सचिव गजेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन राका, प्रो अमित सौरभ, श्याम देव सिंह और राजकिशोर तिवारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
SEO Keywords (English):
Asmita District Athletics League 2025
Girls athletics India
Saran sports news
JP University athletics event
Women empowerment through sports
Hashtags (English):
#AsmitaAthleticsLeague #GirlsInSports #SaranDistrict #JPUniversity #WomenEmpowerment #SportsForGirls #AthleticsIndia

