इथोपिया और सूरीनाम के राजदूतों द्वारा डॉ सीताराम आठिया को मिला 'विश्व हिन्दी सेवी सम्मान'
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: विश्व हिंदी परिषद द्वारा 21-22 नवम्बर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के द्वितीय दिवस में डॉ सीताराम आठिया को हिंदी में उत्कृष्ट योगदान हेतु विश्व हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान प्रदान करने के लिए इथोपिया के राजदूत गेबरू टेकलय और सूरीनाम की राजदूत सुनयना मोहन उपस्थित थे। उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन के पहले दिन डॉ सीताराम आठिया की 11 पुस्तकों का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से अनेक प्रतिष्ठित विद्वान, साहित्यकार, कुलपति, प्रशासक, मीडिया और कला जगत की हस्तियां शामिल हुईं। प्रमुख उपस्थित लोगों में पूर्व राज्यसभा सांसद आर. के. त्यागी, हरियाणा की राज्यसभा सांसद व पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा, नीदरलैंड से डॉ ऋतु शर्मा, चीन से डॉ विवेकमणि त्रिपाठी, लंदन से सुश्री वंदना खुराना, अमेरिका से मयंक जैन, कादंबरी शंकर, डॉ दुर्गा सिन्हा, जापान से डॉ रमा पूर्णिमा आदि शामिल थे।
सम्मेलन का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना तथा विश्व हिंदी सेवी व्यक्तियों के योगदान को मान्यता प्रदान करना बताया गया।
International Hindi Conference 2025
Dr. Sitaram Aathiya award
World Hindi Sevak Award
Suriname Ethiopia ambassadors Hindi award
Hindi literature recognition
#InternationalHindiConference #WorldHindiSevakAward #DrSitaramAathiya #HindiLiterature #NewDelhiEvent #GlobalHindi

