सिवान में 24 घंटे के भीतर ज्वेलरी दुकान लूट का उद्भेदन, छह अपराधी गिरफ्तार; सोना-चांदी के आभूषण और हथियार बरामद
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टारी बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में गुरुवार की शाम हथियार के बल पर हुई लूट की घटना का सिवान पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया। मामले में जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटे गए सामानों में से सोना और चांदी के कई आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने घटना में शामिल छह अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
घटना टारी बाजार के कृष्णा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में 27 नवंबर को तब हुई थी जब हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में प्रवेश कर फायरिंग करते हुए सोना-चांदी के आभूषणों की लूटपाट कर ली थी। घटना के बाद रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 293/25 दर्ज करते हुए विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और मैदानी जांच के आधार पर आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में टारी बाजार, कजराशन, कटवार तथा हरनाथपुर के छह युवक शामिल हैं। सभी का पूर्व आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने जिन आभूषणों की बरामदगी की है, उनमें सोने जैसा मंगलसूत्र, मंगटीका, नथिया, झुमका का जोड़ा, कमरबंद, पायल, पाजेब, पंजा, चांदी की चेन, हार सहित कई अन्य आभूषण शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी जारी है और मामले का पूरी तरह खुलासा शीघ्र ही सामने आएगा।
सिवान ज्वेलरी लूट, रघुनाथपुर थाना, बिहार पुलिस कार्रवाई, सिवान क्राइम न्यूज, टारी बाजार लूट, STF सिवान, कृष्णा ज्वेलर्स लूट
#Siwan #Raghunathpur #BiharPolice #CrimeNews #STF #JewelleryLoot #SiwanPoliceAction

