मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, अवैध पिस्तौल के साथ धीरज उर्फ गोल्डी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर (बिहार): मुजफ्फरपुर जिले में बिहार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बिहार STF की विशेष टीम और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कांटी थाना क्षेत्र से धीरज कुमार उर्फ गोल्डी, पिता चंदन तिवारी, निवासी शेरपुर वार्ड संख्या 04, थाना सदर, को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कांटी थाना कांड संख्या 555/2025 दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान धीरज उर्फ गोल्डी के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। पुलिस टीम आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और पूर्व इतिहास की भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर गिरफ्तारी, कांटी थाना, बिहार STF कार्रवाई, अवैध हथियार बरामद, मुजफ्फरपुर क्राइम न्यूज, गोल्डी गिरफ्तार
#Muzaffarpur #BiharPolice #STF #CrimeNews #IllegalArms #PoliceAction

