मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: बिहार की 10 लाख महिलाओं को मिली पहली किस्त, सारण की 17,608 लाभार्थी शामिल
सारण (बिहार): मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से आज 28 नवंबर को राज्य की 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये की पहली किस्त की राशि अंतरण किया गया। इस बड़े राज्यव्यापी कार्यक्रम से सारण जिले की 17,608 महिलाएं भी लाभान्वित हुई हैं। जिले में अब तक कुल 5,11,229 महिलाएं इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें हजारों महिलाएं सीधे जुड़ी रहीं। छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में छपरा की विधायक श्रीमती छोटी कुमारी, जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों जीविका दीदियां उपस्थित थीं।
इस योजना की औपचारिक शुरुआत 26 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में की गई थी। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, बिहार महिला सशक्तिकरण, सारण जिला खबर, महिलाओं को पहली किस्त, जीविका दीदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजना, स्वरोजगार योजना बिहार
#MukhymantriMahilaRojgarYojna #WomenEmpowerment2025 #Saran #Chapra #Bihar #RuralDevelopment #WomenWelfare

