मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने देवरिया सदर स्टेशन का निरीक्षण कर प्रगति और सुरक्षा का लिया जायना
देवरिया (उत्तर प्रदेश): अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री आशीष जैन ने आज दिनांक 28 नवंबर, 2025 को यात्रियों की सुरक्षा, परिचालन सुधार और वाराणसी–देवरिया सदर रेलखंड पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने विंडो ट्रेलिंग सुरक्षा निरीक्षण के साथ-साथ भटनी और देवरिया सदर स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने माननीय सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी के साथ देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का दौरा किया और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन नए स्टेशन भवन के आंतरिक हिस्सों, यात्री सुविधाओं, फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया की सड़क, नाली, अप्रोच रोड, फुट ओवर ब्रिज के फाउंडेशन, प्लेटफॉर्म फ्लोरिंग और शेड सीलिंग सहित सभी प्रमुख कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन भवन, कोनकोर्स, एफओबी, पुस्तकालय और प्रतीक्षालय स्थानीय कला और संस्कृति के अनुरूप पूर्ण किए जाएँ और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर समाप्त किए जाएँ। इसके साथ ही सांसद और मंडल रेल प्रबंधक ने व्यस्ततम समपार संख्या 129 SPL का निरीक्षण कर जाम की समस्या को दूर करने हेतु प्रस्तावित लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) के शीघ्र निर्माण के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण में मुख्य इंजीनियर निर्माण श्री राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) श्री नागेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री यशबीर सिंह, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (गोरखपुर) श्री अमित मणि त्रिपाठी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री डी.के. सिंह सहित स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है और विकास कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए लगातार निगरानी जारी रहेगी।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन निरीक्षण, मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, अमृत भारत स्टेशन योजना, वाराणसी-देवरिया रेलखंड, रेलवे विकास कार्य 2025
#DeoriaSadar #RailwayInspection #AshishJain #AmritBharatStation #RailwayDevelopment #PassengerSafety #IndianRailways #UPRailways

