मांझी नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान को नई गति, 300 अत्याधुनिक डस्टबिन सेंटर लगाने की प्रक्रिया शुरू
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से नगर पंचायत प्रशासन ने सड़कों के किनारे तथा विभिन्न मोहल्लों में कुल तीन सौ अत्याधुनिक डस्टबिन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल से क्षेत्र में कचरा प्रबंधन प्रणाली मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने बताया कि पहले चरण में 150 डस्टबिन सेंटर लगाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जबकि शेष 150 डस्टबिन सेंटर दूसरे चरण में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मांझी नगर पंचायत जिले का पहला क्षेत्र बन गया है जहां इस प्रकार के आधुनिक डस्टबिन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जो स्वच्छता की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक डस्टबिन सेंटर पर लगभग साढ़े बारह हजार रुपये खर्च आने का अनुमान है। नगर पंचायत के निवासियों को इन सेंटरों पर सूखा और गीला कचड़ा अलग-अलग डालने की सुविधा मिलेगी, जिसके बाद स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन कचरा उठाकर निर्धारित कूड़ा निष्पादन स्थल तक पहुंचाएंगे।
नगर पंचायत क्षेत्र में इन सेंटरों के स्थापित होने से कचरा प्रबंधन में सुधार होने के साथ-साथ शहर की स्वच्छता व्यवस्था भी और बेहतर होने की संभावना है।
मांझी नगर पंचायत, मांझी स्वच्छता अभियान, डस्टबिन सेंटर स्थापना, मांझी समाचार, सारण जिले का विकास, कचरा प्रबंधन मांझी, नगर पंचायत परियोजना
#मांझी #सारण #नगरपंचायत #स्वच्छताअभियान #कचरा_प्रबंधन #BiharNews #LocalNews
