सारण: दो अलग-अलग मारपीट की घटनाएँ, महिलाओं व बच्चियों समेत नौ लोग घायल
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के गौरी और ड्यूमाइगढ़ गांव में शुक्रवार को दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में महिलाओं और बच्चियों समेत कुल नौ लोग घायल हो गए। पहली घटना गौरी गांव में उस समय सामने आई जब दरवाजे पर रखे धान के बोरे हटाने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते लाठी-डंडे से मारपीट में बदल गया। इस दौरान एक पक्ष के वीरेंद्र यादव, उनकी पत्नी मीरा देवी, पुत्री अनिता कुमारी और सपना कुमारी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।
दूसरी घटना ड्यूमाइगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर सामने आई, जहां कथित रूप से एक पट्टीदार द्वारा की गई मारपीट में रेखा देवी, मनीष कुमार, अंजली कुमारी और तीन वर्षीय अंशिका कुमारी जख्मी हो गईं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मांझी सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। दोनों घटनाओं से गांवों में तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है।
मांझी मारपीट, गौरी गांव विवाद, ड्यूमाइगढ़ भूमि विवाद, Manjhi News, Saran Crime News, मारपीट में महिलाएं घायल, छपरा मांझी पुलिस
#Manjhi #Saran #CrimeNews #BiharNews #ManjhiThana #GauriVillage #Dumaigarh

