छपरा में किसना का एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च, हीरे-सोने के आभूषणों पर आकर्षक ऑफर
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार में अपने विस्तार को नई गति देते हुए शुक्रवार को छपरा में राज्य के 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत की। माधव बिहारी लेन, सलेमपुर में स्थित इस आधुनिक शोरूम का उद्घाटन छपरा विधायक छोटी कुमारी, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया तथा किसना के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर्स मनोज एवं किशन बर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और ग्राहक उपस्थित रहे, जहां हीरे और सोने के आकर्षक कलेक्शंस को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।
लॉन्च के अवसर पर किसना ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक की छूट, सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट और ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध रहेगा। इन ऑफर्स के चलते छपरा के ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली ज्वेलरी सबसे प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम के दौरान घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि बिहार किसना के सबसे मजबूत और तेजी से बढ़ते बाज़ारों में शामिल है। छपरा में नए शोरूम का उद्घाटन राष्ट्रीय रिटेल विस्तार रणनीति का अहम हिस्सा है और ‘हर घर किसना’ विज़न को नई दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि देश की हर महिला तक खूबसूरत और प्रामाणिक हीरे के आभूषण पहुंचें।
शोरूम पार्टनर्स मनोज एवं किशन बर्णवाल ने कहा कि छपरा के ग्राहकों को एक आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय ज्वेलरी अनुभव प्रदान करना उनका संकल्प है। बिहार के लोग गुणवत्ता और विश्वसनीयता को प्राथमिकता देते हैं और किसना इन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरता है। नए शोरूम से जिले में प्रीमियम आभूषणों तक पहुंच और आसान हो जाएगी।
किसना के सीईओ पराग शाह ने कहा कि बिहार ने ब्रांड को अपार स्नेह दिया है। वेडिंग, स्पेशल ओकेज़न और डेली वियर कलेक्शन को ग्राहकों के और करीब लाना कंपनी का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह नया शोरूम कंपनी की तेज़ी से बढ़ती मार्केट उपस्थिति को और मजबूत बनाएगा।
समाजसेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए किसना ने लॉन्च इवेंट के दौरान रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को बढ़ावा देते हुए वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया, जिससे कार्यक्रम सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ और भी सार्थक बन गया।
किसना ज्वेलरी छपरा, डायमंड ज्वेलरी बिहार, किसना नया शोरूम, छपरा ज्वेलरी ऑफर, सलेमपुर ज्वेलरी स्टोर, बिहार रिटेल एक्सपेंशन, Kisna Launch Chapra
#Chhapra #Saran #KisnaJewellery #DiamondJewellery #GoldJewellery #RetailLaunch #BiharNews

