सारण: अब नहीं रहे ठेकेदार बबलू दुबे, हार्ट अटैक से निधन, घर में कोहराम
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी राजेश कुमार दुबे उर्फ बबलू दुबे, उम्र 45 वर्ष, का गुजरात के सूरत में हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जाता है कि गुरुवार को उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई पंकज दुबे के अनुसार बबलू दुबे अपनी ठेकेदारी से जुड़े मजदूरों का भुगतान करने के लिए कुछ दिनों पहले ही सूरत गए थे। वहीं पर उन्हें हार्ट अटैक आया और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मांझी स्थित घर में कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। परिजनों ने बताया कि शव को एम्बुलेंस से सूरत से मांझी लाया जा रहा है और शुक्रवार की देर रात तक पहुंचने की संभावना है।
मांझी समाचार, दक्षिण टोला मांझी, बबलू दुबे निधन, सूरत हार्ट अटैक, मांझी ठेकेदार, सूरत से शव आगमन, सारण न्यूज
#Manjhi #Saran #Chapra #HeartAttack #SuratNews #BreakingNews

