बाइक से गिरे मांझी नगर पंचायत के हेड क्लर्क, छपरा सदर अस्पताल रेफर
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: शुक्रवार को मांझी नगर पंचायत के हेड क्लर्क नीरज कुमार अचानक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही बेहोश हो पड़े। घटना मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र के पास हुई, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क किनारे बेहोशी की हालत में देखा। तुरंत ग्रामीणों और पास के लोगों की मदद से उन्हें मांझी सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मौजूद कर्मियों ने बताया कि नीरज कुमार छपरा के गोल्डिंगगंज के निवासी हैं और बताया जा रहा है कि तनाव के कारण वे बेहोश होकर गिर पड़े थे। चिकित्सक उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
मांझी समाचार, मांझी नगर पंचायत, हेड क्लर्क नीरज कुमार, मांझी सड़क हादसा, छपरा सदर अस्पताल, गोल्डिंगगंज छपरा, तनाव में हादसा
#ManjhiNews #Saran #Chapra #RoadAccident #ManjhiNagarPanchayat #BreakingNews
