सिसवन में धार्मिक आस्था, विकास और स्वास्थ्य—एक ही दिन में कई घटनाओं से गूंजा प्रखंड
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार का दिन धार्मिक आस्था, विकास योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की गतिविधियों से भरा रहा। सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम के सौंदर्यीकरण को लेकर डीआरडीए निदेशक ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धाम परिसर की स्वच्छता, साफ-सफाई तथा सौंदर्यीकरण कार्यों पर विशेष जोर दिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र भारती, पैक्स अध्यक्ष अभिषेक तिवारी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि धाम को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे।
उधर, जई छपरा स्थित गंगा ब्रह्मा स्थान पर चौबीस घंटे के अखंड अष्टयाम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ हुई। दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में शुरू हुए इस अनुष्ठान में भक्तों ने श्रद्धा के साथ भगवान की आराधना की और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। ग्रामीणों की भारी भागीदारी ने धार्मिक आयोजन को विशेष आध्यात्मिक महत्व प्रदान किया।
इसी क्रम में सिसवन रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना (PMSMA) के तहत उच्च जोखिम वाली 25 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। अस्पताल प्रभारी ने बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क जांच, परामर्श और प्रसव पूर्व आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य मातृत्व सुरक्षा बढ़ाना और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है।
वहीं थाना क्षेत्र में कई छोटी–बड़ी घटनाओं की सूचना भी मिली। चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बच्चों के बीच हुए विवाद में 8 वर्षीय बच्ची गुड्डी कुमारी घायल हो गई, जिनका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इसके अलावा मांझी–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर निरखापुर निवासी हरेंद्र सिंह घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में उपचार मिला। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद से हुई मारपीट में विमला देवी घायल हो गईं, जिनका उपचार सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया।
दिनभर की इन गतिविधियों ने सिसवन प्रखंड को धार्मिक, प्रशासनिक और स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में बेहद सक्रिय बनाए रखा।
सिसवन न्यूज, सिसवन प्रखंड समाचार, बाबा महेंद्रनाथ धाम सौंदर्यीकरण, अखंड अष्टयाम जई छपरा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना सिसवन, सिसवन रेफरल अस्पताल जांच, सिसवन मारपीट घटना, सिसवन चोटिल महिला, सिसवन ताज़ा खबर
#SiswanNews #SaranDistrict #MahendranathDham #AkhandaAshtayam #PMSMA #HealthUpdate #BiharNews #LocalNews #SaranUpdates

