नगर थाना परिसर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित पुलिस वाहन से महिला की मौत, SSP ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
सारण (बिहार): छपरा नगर थाना परिसर में शुक्रवार को एक बड़ा और दुखद हादसा उस समय हो गया जब ALTF की स्कॉर्पियो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पास में खड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई और उसके बाद एक महिला को धक्का मारते हुए रुक गई। घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को तत्काल सदर अस्पताल छपरा भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वाहन का इग्निशन ड्यूटी पर मौजूद सिपाही द्वारा अनजाने में चालू कर दिया गया, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी।
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सारण स्वयं नगर थाना पहुंचे और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। SSP ने वहां मौजूद अधिकारियों और थाना कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली और हादसे की निष्पक्ष, त्वरित और पारदर्शी जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषी पाए जाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी या व्यक्ति पर कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।
सारण पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सिपाही एवं चालक के खिलाफ यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही पूरे प्रकरण की व्यापक जांच की जा रही है ताकि घटना के हर पहलू की सच्चाई सामने लाई जा सके और भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
सारण पुलिस का कहना है कि यह घटना अत्यंत दुखद है और विभाग पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करता है। मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाएगी।
नगर थाना हादसा, छपरा स्कॉर्पियो दुर्घटना, सारण SSP निरीक्षण, पुलिस वाहन अनियंत्रित, महिला की मौत छपरा, सारण पुलिस न्यूज़, ALTF वाहन घटना, छपरा नगर थाना अपडेट
#SaranPolice #ChhapraNews #AccidentNews #PoliceVehicle #BreakingNews #BiharUpdates #SSPSaran

