मांझी: चोरी की जांच में मिला सुराग, अवैध देशी कट्टा बरामद—एक गिरफ्तार, एक बालक निरुद्ध
सारण (बिहार): सारण जिले की मांझी थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र के घोरहट गांव निवासी वीरेन्द्र प्रसाद द्वारा घर से पांच बोरा गेहूं चोरी किए जाने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद युवक को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाया। पूछताछ के क्रम में युवक के मोबाइल की जांच की गई, जिसमें एक अवैध हथियार के साथ आरोपी और उसके एक सहयोगी की तस्वीर मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई।
मोबाइल में मिली तस्वीर पर जब आरोपी से गहन पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि हथियार उसके मित्र और सहयोगी समिकांत ओझा द्वारा ग्राम डुमरी स्थित उसके घर में छुपाया गया है। खुलासे के बाद मांझी पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समिकांत ओझा के घर पर छापेमारी की। छापामारी के दौरान एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया तथा समिकांत ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में समिकांत ओझा ने यह भी स्वीकार किया कि वह इस हथियार का उपयोग ग्रामीणों में भय और दहशत फैलाने के उद्देश्य से करता था।
यह पूरी कार्रवाई मांझी थाना कांड संख्या 428/25, दिनांक 21.11.25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)(ए) एवं 26 के अंतर्गत दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक विधि-विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है। मामले में आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान समिकांत ओझा, पिता स्व. शिवनाथ ओझा, साकिन डुमरी, थाना मांझी, जिला सारण के रूप में हुई है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में मांझी थाना अध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
सारण पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मांझी थाना कार्रवाई, अवैध हथियार बरामद, सारण पुलिस न्यूज़, मांझी गिरफ्तारी, डुमरी गांव घटना, Arms Act केस, सारण क्राइम अपडेट, मांझी थाना प्रेस नोट, अवैध कट्टा जब्ती, चोरी जांच में खुलासा
#सारणपुलिस #मांझी #CrimeNews #अवैधहथियार #गिरफ्तारी #BiharNews #SaranUpdates #PoliceAction

