मांझी सीएचसी की उपलब्धियों पर फूला गर्व, उत्कृष्ट सेवा के लिए डॉ. रोहित कुमार सम्मानित
सारण (बिहार): मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, मरीजों को सहूलियत प्रदान करने और स्वास्थ्य केंद्र का नाम जिले व राज्य स्तर पर ऊंचा उठाने के लिए शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह जदयू जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने चिकित्सक डॉ. रोहित कुमार को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान केंद्र के कर्मियों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व केंद्रीय टीम द्वारा मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गहन निरीक्षण किया गया था। टीम ने यहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की खुले तौर पर सराहना की और जिला तथा राज्य के वरीय अधिकारियों के समक्ष केंद्र की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए समिति की ओर से डॉ. रोहित कुमार का सम्मान किया गया।
सम्मानित होने पर डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि बार-बार सम्मानित और प्रोत्साहित किए जाने से स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलता है तथा स्वास्थ्य कर्मियों में ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा बढ़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सहित कई आवश्यक सुविधाओं को जल्द शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिससे मरीजों को और बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
ज्ञात हो कि डॉ. रोहित कुमार चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई बार पुरस्कृत किए जा चुके हैं। उनकी मेहनत और नेतृत्व में मांझी सीएचसी जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है।
मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी सीएचसी समाचार, डॉ रोहित कुमार सम्मान, स्वास्थ्य सेवाएं सारण, रोगी कल्याण समिति, मांझी डॉक्टर सम्मान, बिहार स्वास्थ्य केंद्र उपलब्धि, मांझी सारण न्यूज़, सीएचसी निरीक्षण रिपोर्ट, स्वास्थ्य सुविधा विस्तार
#मांझी #सारण #स्वास्थ्य_सेवाएं #CHC #डॉ_रोहित_कुमार #बिहार_न्यूज़ #रोगी_कल्याण_समिति #Healthcare #BiharUpdates
https://yournewsportal.com/manjhi-chc-dr-rohit-kumar-samman-seva-vistar

