मांझी रामघाट पर उमड़ा पीडिया व्रतियों का सैलाब, सेल्फी के लिए रेलपुल पर चढ़ीं युवतियाँ, घंटों रहा जाम
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: शुक्रवार को मांझी के रामघाट पर सरयू नदी में पीडिया बहाने के लिए व्रती महिलाओं और युवतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही सारण जिले के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ पड़ोसी बलिया जिले से भी दर्जनों ऑटो और ट्रैक्टरों पर सवार होकर व्रतियां रामघाट पहुंचीं। एक महीने तक चलने वाले बहुचर्चित पीडिया पर्व के समापन पर व्रतियों ने गाय के गोबर से निर्मित पीडिया को विधि-विधान के साथ सरयू नदी में बहाया।
रामघाट पर दिनभर उत्सव जैसा माहौल बना रहा। वाहनों पर लगे डीजे की धुन पर नाचती-गाती व्रतियों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग घाट पर जुट गए। भीड़ इतनी अधिक थी कि पूरे क्षेत्र में मेले जैसा दृश्य बन गया। इसी बीच कई व्रती युवतियां सेल्फी लेने के उद्देश्य से अपनी जान जोखिम में डालकर मांझी रेलपुल पर तक चढ़ गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इस पूरे आयोजन के दौरान स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस कहीं नजर नहीं आई, जिसके कारण मांझी चट्टी से रामघाट तक घंटों जाम लगा रहा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और व्रतियों तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग सुरक्षा व्यवस्था के अभाव पर नाराज़ भी दिखे।
बताते चलें कि पीडिया पर्व गोवर्धन पूजा से जुड़ा प्रमुख पारंपरिक व्रत है। व्रती महिलाएं और युवतियां छठ, देवोत्थान एकादशी तथा पूर्णिमा को गोबर से बनी पीडिया दीवार पर चिपकाकर भाइयों की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पूजा करती हैं। अंत में भैया दूज के दिन इन पीडिया का विधि-विधान से नदी में विसर्जन किया जाता है, जिससे व्रत का समापन होता है। इस परंपरा को निभाने के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में महिलाएं मांझी रामघाट पर पहुंचती हैं।
मांझी पीडिया पर्व, रामघाट सरयू नदी, पीडिया विसर्जन, मांझी रेलवे पुल भीड़, सारण समाचार, परंपरागत व्रत बिहार, गोबर पीडिया पूजा, मांझी जाम स्थिति, सिसवन सारण खबर,
#मांझी #पीडिया_पर्व #रामघाट #सारण_समाचार #सरयू_नदी #देवोत्थान #भैया_दूज #बिहार_न्यूज़ #परंपरा #FestivalsOfBihar

