मांझी सीएचसी को मॉडल हेल्थ सेंटर बनाने की दिशा में पहल तेज, डॉ. रोहित ने स्वास्थ्य मंत्री को दी बधाई
सारण (बिहार): मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के महासचिव डॉ. रोहित कुमार ने शनिवार को पटना स्थित स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के सरकारी आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र में उनके सतत योगदान और उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
भेंट के दौरान मंत्री मंगल पाण्डेय ने मांझी सीएचसी की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों और चुनौतियों के संबंध में डॉ. रोहित कुमार से विस्तृत जानकारी ली। स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने मांझी सीएचसी को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मांझी में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन के लिए विभाग आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि डॉ. रोहित कुमार मांझी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं तथा उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।
मांझी सीएचसी, डॉ रोहित कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मॉडल स्वास्थ्य केंद्र, पटना स्वास्थ्य विभाग, बिहार स्वास्थ्य सेवा, मांझी समाचार, सारण हेल्थ अपडेट, बिहार मेडिकल सिस्टम, स्वास्थ्य सेवा सुधार
#मांझी #मांझीसीएचसी #डॉक्टररोहितकुमार #स्वास्थ्य_मंत्री #मंगलपांडेय #सारण #बिहारस्वास्थ्यसेवा #मॉडलहेल्थसेंटर #बिहारसमाचार #JagatDarshanNews

