सड़क हादसे में महिला और युवक घायल, दोनों का निजी क्लीनिक में इलाज जारी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर हुए एक सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान माँझी थाना क्षेत्र के मटियार गाँव निवासी ममता देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए निजी डॉक्टर के क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, दूसरी ओर सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर-रसूलपुर मुख्य मार्ग पर हुए एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के निवासी मदन शर्मा के रूप में की गई है। उन्हें भी तत्काल स्थानीय लोगों ने नजदीकी क्लिनिक में पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई में जुटी है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और सतर्क ड्राइविंग की अपील की है।
---
Sisan road accident, Bihar road safety, Saran news, Siswan accident update, Bihar traffic news, Majhi Matiyar, Ekma accident
#BiharNews
#Saran
#Siswan
#Majhi
#Ekma
#RoadAccident
#BiharPolice
#TrafficSafety
#LocalNews
#BreakingNews
-

