सिसवन में पुलिस का फ्लैग मार्च और सामान्य प्रेक्षक का निरीक्षण — शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान की तैयारी तेज
सिवान (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सिसवन थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह फ्लैग मार्च चुनाव के दौरान भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---
सामान्य प्रेक्षक ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
वहीं, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत 109 दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारी को लेकर सामान्य प्रेक्षक बह्रनीत कौर ने सिसवन प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चटेयां, प्राथमिक विद्यालय साईपुर, हाईस्कूल ग्यासपुर, मध्य विद्यालय ग्यासपुर समेत कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस से पहले सभी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, दिव्यांगजन हेतु रैंप, बिजली, रोशनी, प्रतीक्षालय, कुर्सी और छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि कोई भी मतदाता असुविधा के कारण मतदान से वंचित न रहे।
---
Sisan Election 2025, Daraunda Assembly Election, Bihar Police Flag March, Election Observer Saran, Bahreenit Kaur, Saran Election Preparation, Voter Awareness Bihar
#BiharElections2025
#SaranPolice
#BiharPolice
#ElectionCommission
#SVEepSaran
#FreeAndFairElections
#Saran
#Sisan
#DaraundaAssembly
#VoterAwareness

