जिलाधिकारी और एसपी ने किया चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण — शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की तैयारी तेज
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सारण अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को जिले के विभिन्न चेक पोस्टों एवं Static Surveillance Team (SST) प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में दोनों पदाधिकारियों ने भगवानबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुरिया कोठी SST प्वाइंट और ब्रह्मपुर SST प्वाइंट, साथ ही रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इनई हनुमान मंदिर चेक पोस्ट का भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और बलों से बातचीत कर उनके कार्यों की जानकारी ली तथा सघन वाहन जांच, पूर्ण सतर्कता और निष्पक्ष आचरण बनाए रखने के निर्देश दिए।
अवैध शराब और प्रलोभन सामग्री पर सख्त निगरानी का निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव अवधि में पूरे जिले में कानून-व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब, नगद या अन्य प्रलोभन सामग्री के परिवहन और वितरण पर प्रभावी रोक लगाई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बल को जनता के प्रति संवेदनशील, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कार्य करना चाहिए ताकि मतदान दिवस पर भयमुक्त माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों से कहा कि सभी टीमें अपने क्षेत्र में सतर्क रहें और हर गतिविधि की नियमित रिपोर्ट जिला नियंत्रण कक्ष को भेजें। उन्होंने कहा कि “स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
---
Saran Election 2025 Preparation, Bihar Police Election Monitoring, DM Aman Sameer Saran, SP Kumar Ashish, Bihar Election Code of Conduct, SST Check Post Bihar
#BiharElections2025
#SaranPolice
#BiharPolice
#ElectionCommission
#BiharHomeDept
#HainTaiyaarHum
#SVEepSaran
#FreeAndFairElections
#Chapra
#Saran

