सारण में प्रशांत किशोर का शक्ति प्रदर्शन — मांझी, बनियापुर और एकमा में भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने रविवार को सारण जिले के मांझी, बनियापुर और एकमा विधानसभा क्षेत्रों में जोरदार रोड शो किया। इस दौरान समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा और जगह-जगह प्रशांत किशोर का फूल-मालाओं, ढोल-बाजों और नारों से भव्य स्वागत किया गया। कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा कर उत्साह का माहौल बना दिया।
प्रशांत किशोर का रोड शो मांझी विधानसभा क्षेत्र के शंकरगढ़ी चौक से शुरू होकर जलालपुर चौक तक पहुंचा। इसके बाद उन्होंने बनियापुर विधानसभा के पुछरी बाजार, बनियापुर बाजार और शाहजीतपुर बाजार में रोड शो किया। आगे बढ़ते हुए काफिला एकमा विधानसभा क्षेत्र के बिहारी मोड़ से रसूलपुर बाजार तक पहुंचा। रोड शो का कारवां इसके बाद सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की ओर बढ़ गया।
इस मौके पर जन सुराज पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी — छपरा से जे.पी. सिंह, मांझी से वाई.वी. गिरि, बनियापुर से श्रवण महतो और एकमा से देव कुमार सिंह उपस्थित रहे। समर्थकों ने इन उम्मीदवारों को जीत का आशीर्वाद देते हुए “जन सुराज लाएगा नया बिहार” के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में प्रशांत किशोर का यह रोड शो सारण की राजनीति में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता दिखा। भीड़ देखकर यह स्पष्ट था कि जन सुराज पार्टी ने जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।
--
Prashant Kishor Road Show, Jan Suraj Party, Saran Election 2025, Majhi Election News, Baniapur Election Rally, Ekma Roadshow, Bihar Assembly Election 2025, Prashant Kishor Rally
#BiharElections2025
#PrashantKishor
#JanSuraj
#Majhi
#Baniapur
#Ekma
#Saran
#ElectionCampaign
#Roadshow
#BiharPolitics
---

