सिसवन काली मंदिर में 24 घंटे के अखंड कीर्तन का भव्य समापन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन पूर्वी पट्टी स्थित काली मंदिर में चल रहे 24 घंटे के अखंड कीर्तन का समापन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माता काली की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।
गांववासियों के सहयोग से आयोजित इस अखंड कीर्तन में पूरे दिन-रात भक्ति गीतों की गूंज रही। मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई थी, वहीं श्रद्धालुओं के लिए भोजन और प्रसाद की विशेष व्यवस्था भी की गई थी।
समापन के अवसर पर भक्तों ने सामूहिक आरती में भाग लिया और सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन समिति ने कहा कि यह कार्यक्रम गांव में धार्मिक एकता और भक्ति भावना को सशक्त करता है।
#Siswan #KaliMandir #AkhandaKirtan #Bhakti #BiharNews #JagatDarshanNews

