दिल्ली में बदल गया ऑफिस का टाइम — अब 10 से 6:30 तक दफ्तर, बढ़ते प्रदूषण पर CM रेखा गुप्ता की नई पहल
— ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, 15 नवंबर से लागू होंगे नए समय
नई दिल्ली: बढ़ते वायु प्रदूषण और जहरीली हवा से जूझ रही दिल्ली में अब सरकार ने एक बड़ा और अनोखा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के सरकारी दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव की घोषणा की है। नई व्यवस्था के तहत 15 नवंबर से सभी दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि दिल्ली नगर निगम (MCD) के दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक काम करेंगे। यह व्यवस्था 15 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक का दबाव सुबह और शाम के समय सबसे ज्यादा होता है। “जब सभी लोग एक ही समय पर सड़क पर निकलते हैं, तो ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों बढ़ जाते हैं। अब कार्यालयों का समय अलग-अलग होगा, जिससे ट्रैफिक लोड कम होगा और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी।”
सरकार का मानना है कि यह प्रयोग न केवल प्रदूषण घटाने में मदद करेगा बल्कि कार्यस्थल की उत्पादकता भी बढ़ाएगा। पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में वाहनों से होने वाला प्रदूषण कुल वायु प्रदूषण का लगभग 40% हिस्सा है। ऑफिस टाइमिंग बदलने से वाहनों की एक साथ आवाजाही कम होगी, जिससे उत्सर्जन पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
दिल्ली सरकार ने साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो या कारपूल का अधिक उपयोग करें। परिवहन विभाग को नए समय के अनुरूप बसों और मेट्रो सेवाओं की आवृत्ति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, “हम दिल्लीवासियों की सेहत से समझौता नहीं कर सकते। यह कदम एक शुरुआत है — ताकि दिल्ली की हवा सांस लेने लायक बने और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे।”
यह पहली बार है जब प्रदूषण नियंत्रण के लिए किसी राज्य सरकार ने कार्यालय समय में बदलाव जैसी ठोस पहल की है। दिल्ली के उद्योग जगत और आम जनता ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है।
#DelhiAirPollution #RekhaGupta #DelhiGovernment #CleanAirDelhi #OfficeTimingsChange #EnvironmentFirst #PollutionControl

