PK का दावा — 14 नवंबर को लिखा जाएगा बिहार का नया इतिहास, प्रवासी मजदूर बने चुनाव के X फैक्टर
/// जगत दर्शन न्यूज
गया (बोधगया), 7 नवंबर 2025: जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग पर बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि इस बार जनता नए विकल्प को लेकर उत्साहित है और 14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों और युवाओं की वोटिंग इस बार के चुनाव का X फैक्टर साबित होगी।
PK ने कहा कि बिहार में पहली बार युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही है। उनके अनुसार इतनी भारी वोटिंग किसी सरकार को बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि बदलाव के लिए होती है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता ने जन सुराज के पक्ष में मतदान कर एक नए युग की शुरुआत की है।
हालांकि, राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव का असली सच तो नतीजे आने के बाद ही सामने आएगा। अभी यह पहला चरण ही पूरा हुआ है और बिहार में कई और चरणों का मतदान बाकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार जन सुराज पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलना मुश्किल माना जा रहा है। लेकिन PK का कहना है कि जनता के अंदर बदलाव की लहर है और नतीजे उम्मीद से परे होंगे।
राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि बिहार का यह चुनाव पारंपरिक दलों और नए राजनीतिक विकल्पों के बीच दिलचस्प मुकाबला पेश कर रहा है, जिसका अंतिम फैसला 14 नवंबर को मतगणना के साथ सामने आएगा।
#PrashantKishor #JanSuraj #BiharElections2025 #BiharVidhanSabhaElection2025 #PKInBodhGaya #BiharPolitics #YouthPower #ElectionNews #BiharNews #SaranNews
