मांझी में विधायक सत्येंद्र यादव के वाहन पर हमला, शीशा टूटा — स्थिति नियंत्रण में, मतदान रहा शांतिपूर्वक जारी
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मांझी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 42 और 43, ग्राम जैतपुर में उस समय हल्की अफरा-तफरी मच गई जब मांझी के विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, इसी क्रम में एक असामाजिक तत्व द्वारा विधायक के वाहन पर पथराव कर दिया गया, जिससे वाहन का शीशा क्रैक हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि माननीय विधायक एवं उनके सहयोगी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सारण पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 मौके पर पहुंच गए। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है तथा घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाए रखने के लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
#SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #BiharElections2025 #BiharVidhanSabhaElection2025 #BiharElection2025 #HainTaiyaarHum #ElectionCommissionOfIndia #ManjhiNews #SaranNews

