सड़क हादसों में दो लोग घायल, सिसवन में लावारिश बाइक बरामद
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान दरौली निवासी मनमोहन राम की पत्नी मैनादेवी के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
वहीं, चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर-सिवान मुख्य मार्ग पर हुई एक बाइक दुर्घटना में हसनपुरा निवासी रहमान अंसारी घायल हो गए। उन्हें भी उपचार के लिए निजी डॉक्टरों के क्लिनिक में ले जाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण इस इलाके में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इधर, सिसवन थाना पुलिस ने बखरी गांव के पूरब स्थित दाहा नदी पुल के पास से एक लावारिश बाइक बरामद की है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक मालिक की पहचान की जा रही है।
#SiwanNews #SiswanPolice #RoadAccident #Chainpur #BiharNews #JagatDarshanNews

