सिसवन से अयोध्या तक संपन्न हुई साप्ताहिक धर्म यात्रा, सनातन संस्कृति के संदेश से गुंजा वातावरण
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के प्रसिद्ध श्री साहेब बाबा धाम से शुरू हुई साप्ताहिक धर्म यात्रा रविवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गई। इस भव्य यात्रा में बड़ी संख्या में साधु-संतों, श्रद्धालुओं और भक्तों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने अयोध्या सहित कई पवित्र धार्मिक स्थलों का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
धर्म यात्रा का नेतृत्व श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज ने किया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और भारतीय संस्कृति को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि “धर्म यात्रा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे समाज में नैतिकता, एकता और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का प्रयास भी है।”
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि इस धार्मिक अनुभव ने उनके जीवन में नई ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार किया है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित कई पवित्र स्थलों के दर्शन से सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
समापन समारोह में भक्तों ने श्री साहेब बाबा धाम परिसर में सामूहिक भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण में भाग लिया। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और धर्म तथा समाज सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
#Siswaan #Saran #SiwanNews #DharmYatra #AyodhyaDarshan #SanatanDharma #SahibBabaDham #ReligiousNews #BiharNews

