सिसवन में पुलिस की कार्रवाई: 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद, आरोपी फरार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर भागर गांव में छापेमारी कर 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से शराब को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जाएगा।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर सिसवन पुलिस की निगरानी लगातार जारी है और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
#Siwan #Siswaan #BiharPolice #IllegalLiquor #SaranNews #BreakingNews #SiswaanPolice #BiharNews #CrimeUpdate

