सारण: ईवीएम वज्रगृह की सुरक्षा का DM ने किया रात्रि निरीक्षण, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार की देर रात बाजार समिति परिसर, छपरा स्थित सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए ईवीएम वज्रगृहों (Strong Room) का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है ताकि किसी भी तरह की अनधिकृत गतिविधि को रोका जा सके।
🔒 त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार है:
1️⃣ पहली लेयर: बाहरी सुरक्षा घेरे में जिला पुलिस बल 24×7 निगरानी कर रही है।
2️⃣ दूसरी लेयर: केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल / बीएसएपी के जवान पूरे परिसर की सतत निगरानी में हैं।
3️⃣ तीसरी लेयर: वज्रगृह के अंदर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों द्वारा चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित की गई है।
📹 निगरानी की विशेष व्यवस्था:
प्रतिदिन जिलाधिकारी स्वयं वज्रगृह का भ्रमण कर सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ / एआरओ दिन में दो बार अपने-अपने वज्रगृहों की जांच कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष सहित उच्च पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
🚫 सुरक्षा नियम और नियंत्रण:
किसी भी वाहन का प्रवेश बाहरी सुरक्षा घेरे के अंदर पूरी तरह प्रतिबंधित है।
प्रत्येक प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी और अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।
वज्रगृह के पास आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की वीडियो रिकॉर्डिंग हैंड-हेल्ड कैमरा से की जा रही है।
सभी वज्रगृहों के सील्ड प्रवेश द्वारों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव फीड एक कंट्रोल रूम और एक अर्द्धसैनिक बल के डिस्प्ले मॉनिटर पर उपलब्ध है।
प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि किसी भी समय संबंधित आरओ की अनुमति से वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर सकते हैं।
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित मतगणना सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को हर स्थिति में सतर्क रहने का निर्देश दिया।
#BiharVidhansabhaElection2025 #Saran #Chapra #StrongRoomSecurity #EVM #ElectionCommissionOfIndia #AmanSameerIAS #BiharElections #BiharPolice #SaranAdministration

