SBI ATM कटिंग का प्रयास नाकाम, SSP ने किया निरीक्षण
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: 29 नवंबर 2025 की तड़के लगभग 03:30 बजे परसा थानांतर्गत अंजनी बाजार स्थित SBI ATM को अज्ञात चोरों द्वारा काटने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम की नियमित गश्ती और सतर्कता के कारण यह प्रयास असफल रहा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP), सारण और पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, घटना की गहन जांच और भविष्य में ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीम तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान हेतु लगातार छापेमारी कर रही है, साथ ही फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच करवाई जा रही है।

