सड़क दुर्घटना: युवक की सड़क किनारे मृत अवस्था में मिली लाश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आज सुबह लगभग 07:30 बजे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नौतन बंधन बैंक के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा और मढ़ौरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और त्वरित निरीक्षण किया।
मृतक की पहचान ललन मियां उर्फ़ इमरान, पिता कयामुद्दीन मियां, निवासी जोधौली बथाना, मढ़ौरा, सारण के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि मृतक रात में आर्केस्ट्रा देखने गए थे और लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हुई हो सकती है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया। पुलिस मामले की गहन जांच में लगी है और विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया कि दुर्घटनाओं की शीघ्र जांच और दोषियों की पहचान करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
