सारण पुलिस अधीक्षक ने किया एकमा थाना और अंचल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण पुलिस अधीक्षक (SSP) ने शनिवार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय, एकमा अंचल एवं एकमा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा और थानाध्यक्ष एकमा उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सिटीजन-केन्द्रित पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और चौकीदारों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना और अंचल कार्यालय के अभिलेखों और पंजीयों की जांच कर सुधारात्मक उपाय सुझाए, लंबित मामलों की समीक्षा और त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को शिकायतकर्ताओं से सहनशील और शालीन व्यवहार करने तथा उनके मुद्दों का विधि-सम्मत समाधान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसएसपी ने स्पीडी ट्रायल के लिए मामलों का चयन, दोषियों की नियमित जांच और पाँच साल से अधिक पुराने गंभीर मामलों के थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं निष्पादन के निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि अंचल कार्यालय और थाने के प्रत्येक कर्मचारी के लिए जनता से अच्छा व्यवहार और समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

