शिक्षक हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
सारण (बिहार): सारण जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित शिक्षक हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। इससे पूर्व पुलिस ने इस मामले में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दिनांक 24 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
ज्ञात हो कि 21 नवंबर 2025 को पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गांव में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दर्ज कांड संख्या 130/25 की जांच एसआईटी कर रही थी। लगातार छापेमारी के दौरान 28 नवंबर को कांड के मुख्य आरोपी साहिल कुमार उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में साहिल ने खुलासा किया कि प्रेम प्रसंग को लेकर हुई आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया। उसने यह भी स्वीकार किया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार उसने अपने एक दोस्त के पास छिपा दिया था।
साहिल की निशानदेही पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए हथियार बरामद किया और मौके से दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद हथियार से संबंधित एक अलग प्राथमिकी (कांड संख्या 132/25) पहलेजा थाना में दर्ज की गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में खरीका गांव का साहिल कुमार उर्फ गोलू, सोनपुर थाना क्षेत्र के चौसिया निवासी नितीश कुमार और गोलू कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी साहिल का पहलेजा थाना में पूर्व से भी आपराधिक इतिहास है, जिसमें कांड संख्या 63/24 के तहत मारपीट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट की धाराएँ शामिल हैं। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देशी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में पहलेजा थाना के थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे। सारण पुलिस ने जनता से सहयोग बनाए रखने और किसी भी प्रकार की भ्रामक या तनाव फैलाने वाली सूचना के प्रसार से दूर रहने की अपील की है।

