सारण ड्यूटी के दौरान शराब पीने वाला पुलिस पदाधिकारी बर्खास्त
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला पुलिस ने अनुशासन और कर्तव्य परायणता बनाए रखने के उद्देश्य से पी.टी.सी./673 विनेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। यह कार्रवाई उनके ड्यूटी के दौरान शराब सेवन और मद्यनिषेध कानून उल्लंघन के कारण की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 31.07.2024 की रात सुपर पेट्रोलिंग के दौरान विनेश प्रसाद अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। थानाध्यक्ष द्वारा बार-बार प्रयास करने के बाद भी वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इसके बाद 03.08.2024 को उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
अगले महीने, 24.08.2024 को मकेर थाना से प्राप्त सूचना के आधार पर उनका ब्रैथ एनालाइजर द्वारा परीक्षण किया गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई। कई बार अंतिम बचाव स्पष्टीकरण मांगने पर भी उनके स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए गए।
सभी जाँच प्रतिवेदन, अभिलेख और जांच प्राधिकार के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने विनेश प्रसाद को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता, मद्यनिषेध कानून उल्लंघन और अपराध सदृश आचरण के प्रति विभाग की शून्य सहनशीलता नीति लगातार लागू रहेगी।
सारण पुलिस बर्खास्त, विनेश प्रसाद शराब, पुलिस अनुशासनहीनता, Bihar Police News, मकेर थाना अपडेट
#SaranPolice #VineshPrasad #PoliceDiscipline #BiharPolice #HainTaiyarHum #Bihar

