सारण: क्रिकेट विवाद के बाद एसएसपी सारण का निरीक्षण, दो कांड दर्ज, क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के छोटा मोहम्मदपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान उत्पन्न विवाद ने गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें एक पक्ष के लगभग आठ लोग तथा दूसरे पक्ष के दो से तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और घायलों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई।
घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक सारण स्वयं घटनास्थल पहुंचे और पूरे क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष और कठोर जांच कर दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने स्थानीय पदाधिकारियों से घटना की विस्तृत रिपोर्ट ली और कानून-व्यवस्था की स्थिति को पूर्ण नियंत्रण में रखने पर बल दिया।
दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर मांझी थाना कांड संख्या 439/25 एवं 440/25 दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल और आसपास के इलाकों में पर्याप्त बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शांति बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और विवाद की स्थिति में कानून को हाथ में न लें। पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है और सामाजिक सद्भाव बनाए रखना सभी की साझा जिम्मेदारी है।
मांझी क्रिकेट विवाद, सारण पुलिस कार्रवाई, मांझी थाना समाचार, SSP Saran Inspection, Manjhi Crime News, Saran District Law and Order, Cricket Dispute Bihar
#SaranPolice #Manjhi #LawAndOrder #BiharPolice #Saran #CrimeNews #ManjhiUpdate

