सारण: अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 7.62 लीटर शराब जब्त की
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महम्मदपुर निवासी कन्हैया चौधरी के पुत्र पंकज चौधरी के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महम्मदपुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और तत्परता से छापेमारी की कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान मौके से 7.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
मांझी शराब बरामद, महम्मदपुर शराब तस्करी, मांझी थाना समाचार, Saran Crime News, English Liquor Seized Manjhi, Manjhi Police Action
#Manjhi #Saran #BiharPolice #LiquorSeized #CrimeNews #ManjhiUpdate

