कन्या प्राथमिक विद्यालय गोबरही में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित, शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों की निपुणता पर विस्तृत चर्चा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय गोबरही में 29 नवंबर 2025 को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधान शिक्षक बी.के. भारतीय की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (PTM) आयोजित की गई। मासिक रूप से आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा विभाग की दो महत्वपूर्ण थीम—“निपुण बनेगा बिहार हमारा” तथा “हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा”—को प्रत्येक अभिभावक तक पहुँचाना था, ताकि सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय की मुख्यधारा से जुड़े रहें और किसी भी प्रकार की शैक्षणिक बाधा उनके सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित न करे।
संगोष्ठी के दौरान विद्यालय की शिक्षकों की टीम ने भाषा और गणित में छात्रों की निपुणता, सीखने की प्रगति, सतत मूल्यांकन की स्थिति तथा समावेशी शिक्षा के तहत किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की। साथ ही छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक स्थिति को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए गए। अभिभावकों की ओर से विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे शैक्षणिक वातावरण की सराहना की गई तथा कई रचनात्मक सुझाव भी दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कुमारी सैयद आशना एजाज ने किया। वहीं शिक्षिका सीमा कुमारी ने अभिभावकों से गृहकार्य पर ध्यान देने, बच्चों के व्यक्तिगत स्वास्थ्य की निगरानी रखने और उन्हें मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से दूर रखने की अपील की। कार्यक्रम में विद्यालय की रसोइया, बच्चे और दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
मांझी शिक्षा समाचार, गोबरही विद्यालय PTM, बिहार शिक्षा विभाग निर्देश, निपुण बिहार कार्यक्रम, अभिभावक शिक्षक बैठक, Manjhi Education News
#Manjhi #Gobarahi #EducationNews #BiharEducation #PTM #NipunBihar #SchoolUpdates

